पीड़िता अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले युवक के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर

ऊंचाहार,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र की कैथवल ग्राम सभा निवासिनी गायत्री ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर जाती सूचक शब्दों के साथ साथ अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप लगाया है।युवक ने अनुसूचित जाति के साथ सामान्य लोगों पर भी निशाना साधा है।गौरतलब हो कि गायत्री प्रधान प्रतिनिधि की पत्नी है।जिन पर गांव के दबंग युवक ने जातिसूचक शब्दों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।जो सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्मों पर वायरल है।पीड़िता के पति समाज सेवी और सामाजिक गतिविधियों पर सक्रिय रहते है।वर्तमान प्रधान के समर्थक भी है।पूर्व में पीड़िता की सास दो पंचवर्षीय प्रधान भी रह चुकी है।इसी रंजिश के चलते दबंग युवक पीड़िता जो अनुसूचित जाति से है उसको जाती सूचक शब्दों से प्रहार करता रहता है।जिससे आहत होकर पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कठोर कार्यवाही की मांग है।पीड़िता ने बताया कि अनैतिक कार्यों के चलते युवक पर पास्को,गुंडा एक्ट जैसे मामले भी दर्ज है।वही युवक ने गांव के ही केतन निर्मल को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने के साथ साथ जातिसूचक गालियां दी थी।जिस पर पीड़ित ने 02अगस्त को कोतवाली में तहरीर देकर जानमाल की गुहार लगाई थी।पीड़ित युवक ने शिकायती पत्र दबंग युवक के क्रियाकलापों को बताया था और दबंग युवक का नाम कोतवाली के अपराध रजिस्टर में दर्ज है।बावजूद भी ऊंचाहार पुलिस कार्यवाही से कतराती है।कैथवल ग्राम सभा एक व्यक्ति के खिलाफ दो शिकायती पत्र मिलने के बाद भी पुलिस प्रशासन किसी घटना का इंतजार कर रही है।जिस पर अंकुश लगाने के बजाय ध्यान नहीं जा रहा है।