संस्कार स्कूल में मना स्वाधीनता दिवस लहराया झण्डा, झूमे बच्चे

रायगढ़। जिले की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर बालमुकुन्द शर्मा, रामचन्द्र शर्मा, सी.पी.देवांगन, प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा के द्वारा स्वाधीनता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराकर बच्चों के साथ 15 अगस्त मनाया गया। संस्था की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि 30 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेश की झांकियां विद्यार्थियों के द्वारा निकाली गई। जिसमें सभी राज्यों की कला व संस्कृति व वेशभूषा को प्रदर्शित किया गया। बच्चों के द्वारा शानदार नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान हेड ब्वॉय देव द्विवेदी ने संबोधन किया। सभी शिक्षक एवं बच्चों को मिठाई वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।