जम्मू मंडल में चला टिकट चेकिंग अभियान,166 पैसेंजर बिना टिकट यात्रा करते हुए मिले जिनके पास से 106040 रु का जुर्माना वसूला गया! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल.....

जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल के आदेश से एक विशेष सरप्राइज सघन चेकिंग अभियान शनिवार को एसीएम जम्मू मनोज कुमार मीणा के नेतृत्व में सीआईटी स्टेशन जम्मू अब्दुल रशीद, सीआईटी पठानकोट आर के मेहता, सीआईटी नवजीत ने जम्मू आने जाने वाली गाड़ी को चेक किया और 166 पैसेंजर बिना टिकट यात्रा करते हुए मिले जिनके पास से 106040 रु का जुर्माना वसूला गया। सीनियर डीसीएम उचित सिंघल ने कहा चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाएगा और यात्रियों से अपील करते सभी यात्री अपना टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा कर और जिस क्लास का टिकट है उसी क्लास में यात्रा करे।