गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

ऊंचाहार,रायबरेली।जिला गंगा समिति की अध्यक्षता व जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह जी के द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिला गंगा समिति द्वारा आयोजित मां गंगा गोकर जन कल्याण सेवा समिति के सहयोग से समिति के सचिव एवं वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई।स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 79 दीपों से गंगा महाआरती की गई साथ ही वीर शहीदों की स्मृति में 79 दीपदान भी किया गया।उक्त अवसर पर एसडीम राजेश श्रीवास्तव ने देश की आजादी के विषय में विस्तृत जानकारी दी।खंड विकास अधिकारी ऊंचाहार ने निर्मल गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण के विषय में बताया नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार ने सरकार द्वारा वृक्षारोपण पर्यावरण गंगा स्वच्छता के विषय में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी।उक्त अवसर पर प्रमोद गुप्ता लेखपाल,अर्पित कुमार,गजानन शास्त्री,अमित निषाद,बाबा रामदास,शारदा प्रसाद सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।