खुर्रमपुर सहकारी समिति में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

ऊंचाहार,रायबरेली।विकास खंड ऊंचाहार के खुर्रमपुर सहकारी समिति में ध्वज फहराया गया।इस दरम्यान समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह उर्फ कुल्ला सिंह ने समिति में रखे महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण शहीदों को नमन किया और भारत माता की जय,वंदे मातरम के जयकारों से आस पास का वातावरण गुंजायमान किया।समिति के सचिव विद्या शंकर तिवारी भारत की आजादी में शहीदों के बलिदान को याद दिलाते हुए मौजूद लोगों में देश भक्ति का जज्बा भरा।समिति में मौजूद आगंतुकों को मिष्ठान वितरण कराया।इस दरम्यान सचिव के सहायक जितेंद्र सिंह, राम बाबू अंबेडकर,दिग्विजय सिंह,मो0मुर्तुजा सहित सदस्य गण मौजूद रहे।