मुख्य मार्ग पर जलभराव पानी में खड़े होकर दिया धरना,समस्या का समाधान न होने पर बड़े आंदोलन की तैयारी

शिवगढ़,रायबरेली।मंझिगवा से मुख्य सड़क संपर्क मार्ग जो लगभग 50 गांवों के आवागमन का प्रमुख रास्ता है।इन दिनों जलभराव के कारण पूरी तरह बाधित है।ग्रामीणों का कहना है कि शिवगढ़ ड्रेन की सफाई न होने और सड़क की ऊँचाई कम होने के चलते हर बरसात में यहाँ पानी भर जाता है।जिससे राहगीरों और किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों के अनुसार,जलभराव की वजह से हजारों बीघे धान की फसल पूरी तरह डूब चुकी है।इससे किसानों में भारी आक्रोश है।ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार मंत्री, विधायक और अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं।लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।इसी समस्या के समाधान की मांग को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान मंझिगवा शत्रोंहन सोनी के नेतृत्व में अंजनी कुमार,अवधराम,बबलू,सुरेंद्र,पूर्णमाशी,गुड्डू,विजय, राजाराम,दर्शन,विनोद,रामू,चंद्रपाल,वीरेंद्र,सुरेश, मेवालाल,राहुल यादव समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे और बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।वही प्रशासन में बैठे लोग आए दिन विकास लेखा जोखा प्रस्तुत करते है।समस्या का समाधान हुआ है तो धरातल पर दिखाई दे।आम नागरिक को समाधान सिर्फ कागजों में मिल रहा है।जिसका धरातल से कुछ लेना देना नहीं है।जो भविष्य के अच्छे संकेत नहीं दें रहे है।