हरदोई में डीएम और एसपी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा, राहत सामग्री वितरित की, कहा- किसी को कोई समस्या न होने दी जाएं

हरदोई। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बुधवार को सवायजपुर तहसील के अरवल थाना क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और राहत कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने मौके पर लगे मेडिकल कैंप और पशुपालन विभाग के शिविरों का भी निरीक्षण किया। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि बीमार लोगों को समय पर दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। वहीं, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं के स्वास्थ्य की जांच करने और बीमार पशुओं को उपचार व दवा देने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रभावित लोगों से कहा कि वे सुरक्षित रूप से बाढ़ शरणालय में पहुंचें, जहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस दौरान डीएम और एसपी ने प्रभावित परिवारों को राहत किट और फूड पैकेट भी वितरित किए।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन घरों में खाना पकाना संभव नहीं है, वहां पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाए और जरूरतमंदों को राशन किट दी जाए। साथ ही, निजी पशुओं के रहने के लिए भी अस्थायी शरणालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
दौरे के दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रफुल्ल त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मयंक कुंडू, क्षेत्राधिकारी हरपालपुर समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन की ओर से की जा रही राहत व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।