चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अन्तर्जनपदीय चोर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

रायबरेली।बीते माह 31जुलाई को सहदेव ठाकुर निवासी अलीगंज मजरे व थाना ऊंचाहार ने थाना स्थानीय पर तहरीर देकर बताया कि वह 22जुलाई को अपने परिवार के साथ अपने लखनऊ स्थित आवास पर गया था।जब 31जुलाई को घर वापस आया तो उसके घर का ताला टूटा पड़ा था तथा सामान बिखरा पड़ा था।कुछ अज्ञात चोरो द्वारा उसका लाइसेंसी रिवाल्वर व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिये थे। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा पुलिस टीम गठित कर घटना के खुलासा के लिए प्रयास किये जा रहे थे।पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहवार के नेतृत्व में 09 व 10 अगस्त की रात्रि को थाना ऊंचाहार व एसओजी /सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा संदग्धि व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत बीएनएस से संबंधित/प्रकाश में आये अभियुक्तगण रोहित सरोज उर्फ गोविन्द उर्फ बौड़म पुत्र सदाशिव सरोज निवासी गुरौली का पुरवा थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़,मोनू सरोज पुत्र मुन्नालाल सरोज निवासी गोसाई का पुरवा मजरे पुरमई थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के एनटीपीसी शारदा नहर के पास से घेरघारकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया परन्तु आरोपी मौके से भागने लगे और पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसमें पुलिस द्वारा अपने बचाव में की गयी जवाबी फायरिंग के दौरान अभियुक्त रोहित उपरोक्त के दाहिनें पैर में गोली लगी है,जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल रायबरेली भिजवाया गया है।मुठभेड़ में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नही हुआ है।अभियुक्तों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात अनुमानित कीमत लगभग 56 लाख रुपये, 01लाइसेंसी रिवाल्वर.32 बोर,01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस,01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर बरामद की गयी है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर बीएनएस व आर्म्स एक्ट पंजीकृत विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।शेष वांछित अभियुक्तों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।वही अपर पुलिस महानिदेशक जोन लखनऊ द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को बीस हजार रुपए से पुरस्कृत किया और पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने टीम को पच्चीस हजार रुपए की घोषणा की है।