सडक़ दुर्घटना में सुनील इस्पात के दो श्रमिकों की मौत

रायगढ़। सुनील इस्पात में काम करने वाले दो श्रमिक गुरुवार को सुबह लाखा रोड में घायल हालत में मिले थे, जिसे उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों की मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़-घरघोड़ा एनएच स्थित ग्राम पंचायत लाखा रोड में गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे दो युवक बाइक सहित सडक़ किनारे रक्तरंजित हालत में पड़े थे, जिसे देख राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 को दिया, इससे कुछ देर में एम्बुलेंस पहुंची और दोनों युवकों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान ही एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो घंटा बाद दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। जिससे दोनों युवकों के शव को लावारिश मानते हुए जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। इस दौरान पता चला की सक्ती जिला के डभरा थानांतर्गत ग्राम घगरैल निवासी उदय टंडन पिता स्व. राजकुमार टंडन (21 साल) और डभरा के ही ग्राम भांठा निवासी दिनेश रौतिया पिता अजय कुमार (22 वर्ष) लाखा से लगे ग्राम चिराईपानी स्थित सुनील इस्पात कंपनी में ठेकेदार के मातहत विगत एक साल से श्रमिक का काम करते थे। बीते 6 अगस्त की रात उदय और दिनेश अपने श्रमिक मित्र राजेश यादव की बाइक से अपने दोस्त दिलेश के साथ निकला थे। दूसरे रोज यानी 7 अगस्त के पूर्वान्ह लगभग 11 बजे लाखा डैम के पास रोड के पास दोनों गिरे पड़े थे। वहीं गंभीर चोट लगने के कारण दोनों बेहोश हो गए थे और उनके मुंह नाक से खून निकल रहा था। जिससे इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं सुनील इस्पात के ठेका श्रमिक के तौर पर दोनों युवकों की पहचान होने के बाद कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

क्या कहती है पुलिस

इस संंबंध में पुलिस का कहना है कि उक्त दोनों युवक कैसे घायल हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, ऐसे में अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि रायगढ़-घरघोड़ा एनएच में दिन-रात भारी वाहनों की रेलम-पेल लगे रहता है, हो सकता है किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आए होंगे, लेकिन अब जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा।