एसपी हरदोई का एक्शन मोड, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, कई थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी बदले

हरदोई। जनपद में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर सख्त रवैया अपनाते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। लोनार थाना क्षेत्र में गश्त और चेकिंग में लापरवाही के कारण कई चोरी की घटनाएं घटित हुईं। इस लापरवाही पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक वर्मा और आरक्षी आकाश गिरि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी शाहाबाद को सौंपी गई है, जिन्हें सात दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश हैं।
पुलिस अधीक्षक ने चार निरीक्षक और 11 उप निरीक्षकों के तबादले भी किए हैं। निरीक्षक ओम प्रकाश सरोज को थाना सण्डीला से हटाकर बेनीगंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, जबकि आनंद नारायण त्रिपाठी को विशेष जांच प्रकोष्ठ से स्थानांतरित कर लोनार थाना का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। संजय सिंह यादव को बेनीगंज से पुलिस लाइन भेजा गया है। विजय कुमार को विशेष जांच प्रकोष्ठ का जिम्मा सौंपा गया है।
उपनिरीक्षक अनेकपाल सिंह को कस्बा पिहानी चौकी से हाल-चाल दस्ता प्रभारी, राजेश कुमार सिंह को जहानीखेडा से कस्बा पिहानी चौकी प्रभारी, और कैलाश यादव को हाल-चाल दस्ता से जहानीखेडा चौकी प्रभारी बनाया गया है।
रामबली सिंह को सेमरा से कल्यानमल चौकी, सुजीत वरुण को कोतवाली देहात से सेमरा, रविकेश सिंह को सदर चौकी से कस्बा सण्डीला, और ज्ञानेन्द्र को कोतवाली शहर से सदर चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा रितेश चौहान को कल्यानमल से अरवल, अनुराग सिंह को अरवल से कोतवाली देहात, प्रमोद कुमार को कोतवाली देहात से पुलिस लाइन और विक्रांत शर्मा को बेनीगंज से कोतवाली देहात स्थानांतरित किया गया है।
एसपी ने सभी अधिकारियों को कार्य में लापरवाही न बरतने की सख्त चेतावनी दी है।