उच्चस्तरीय मजिस्ट्रेट से जांच कराकर अम्बेडकर पार्क खेलकूद मैदान ऊसर भूमि को दबंग भूमाफियों से मुक्त कराने की मांग

आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को एंटी भू माफिया टास्क फोर्स गठन लिए किया था निर्देशित

रायबरेली।बुधवार को ऊंचाहार तहसील के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बहेरवा में स्थित भूमि गाटा संख्या433 मि,433मि,450मि,449,451,435 जो सरकारी भू अभिलेखों में बाबा साहब डॉ0भीम राव अम्बेडकर खेलकूद मैदान,ऊसर आदि लगभग साढ़े 8बीघा जमीन दर्ज हैं।जिसको वर्तमान ग्राम प्रधान एंव तहसील प्रशासन की मिलीभगत से दबंग भूमाफियों मोoइमान आदि गणो द्वारा जबरन कब्जाकर प्लाटिंग कर बेचे जाने एंव दबंग भूमाफियों से उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराये जाने को लेकर ग्राम बहेरवा के सैकड़ों अम्बेडकर वादियों ने बहुजन नेता रामबाबू अम्बेडकर के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय पर आक्रोश प्रदर्शन व्यक्त कर जिला अधिकारी को सम्बोधित मांगपत्र नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

राम बाबू अम्बेडकर ने बताया कि ऊंचाहार विधानसभा के एक माननीय जी की सह पर बहेरवा ग्राम प्रधान एंव तहसील प्रशासन से मिलीभगत करके नगर पंचायत मानिकपुर के निवासी दबंग भूमाफिया मोo इमान आदि ने उक्त अम्बेडकर पार्क, खेलकूद, ऊसर जमीन से सटी एक किसान की जमीन को खरीद करके अम्बेडकर पार्क,खेलकूद,ऊसर जमीन लगभग साढ़े 8 बीघा बेशकीमती जमीन को जबरन कब्जाकर करके प्लाटिंग करके बेच रहा हैं।जिसकी शिकायत ग्रामवासियों अम्बेडकर वादियों तहसील समाधान दिवस में उच्चाधिकारियों को दिया गया।तो उच्चाधिकारियों ने नायब तहसीलदार शंभू शरण पांडेय,राजस्व निरीक्षक चन्द्र कुमार दीक्षित,हल्का लेखपाल की टीम गठित की गई।जांच टीम मौके पर जाकर शिकायत कर्ताओं को न बुलाकर केवल शिकायत में आरोपित ग्राम प्रधान को बुलाकर माननीय जी के दबाव में उक्त जांच को रफा दफा कर जांच टीम ने बाबा साहब डॉ0भीम राव अम्बेडकर, खेलकूद ऊसर के नाम दर्ज भूमि को दबंग भूमाफियों से कब्जा मुक्त नहीं कराया उल्टे ही चौकी इचार्ज एनटीपीसी से शिकायत कर्ताओं को गंभीर मुकदमो में फंसाए जाने की धमकी दिलाया गया।तहसील प्रशासन की लीपा पोती कार्यशैली से बहेरवा के अम्बेडकर वादियों में बड़ा आक्रोश व्यक्त हैं।प्रदर्शन में बहुजन नेता राजेश कुरील,विमल किशोर सबरा, विनोद मौर्या,इंद्रजीत मौर्य,मोoजाबिर,दिनेश कुमार, अमरपाल यादव,राम राज लोधी,अखिलेश मौर्य,चिन्ता देवी,देववती,राहुल कुमार,दीपक,आदित्य मौर्य,अंकित कुमार मौर्य,हिमांशु,अमित आदि सैकड़ों अम्बेडकर वादियों ने आक्रोश व्यक्त कर जिलाधिकारी महोदय से गुहार लगाई उक्त सरकारी अम्बेडकर पार्क खेलकूद मैदान ऊसर भूमि की जांच तहसील ऊंचाहार के अधिकारियों से न कराकर जिले के उच्चस्तरीय मजिस्ट्रेट से कराकर अम्बेडकर पार्क खेलकूद मैदान ऊसर भूमि को दबंग भूमाफियों से मुक्त कराकर फर्जीवाड़ में शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया।