पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला,दो युवक गिरफ्तार

रायबरेली।जनपद में बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला एक कार्यक्रम से फतेहपुर जा रहे थे।समर्थकों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री को जनपद से गुजरने पर सारस चौराहे पर स्वागत की तैयारी की।इस दरम्यान पूर्व कैबिनेट मंत्री के काफिले को आता देख दो युवक माला लेकर समर्थकों के बीच शामिल हो गए।कैबिनेट मंत्री का काफिला जैसे ही सारस चौराहे पर पहुंचा वैसे ही समर्थकों नारे के साथ माल्यार्पण किया।समर्थक बनकर आये युवकों ने माला पहनाने के बाद थप्पड़ जड़ दिया।हालांकि थप्पड़ स्वामी प्रसाद के न लगकर कार्यकर्ता को लगा। उधर कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी मे थप्पड़ मारने वाले युवक को पीट पीट कर लहू लुहान कर दिया।घटना मिल एरिया थाना इलाके मे सारस चौराहे का है।गौरतलब हो कि पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेहपुर कार्यक्रम में जा रहे थे।समर्थकों के साथ भीड़ में डीह थाना क्षेत्र के रहने वाला रोहित द्विवेदी भी खड़े थे।उसने स्वामी के गाड़ी से उतरते ही पहले माला पहनाई फिर थप्पड़ चला दिया।हालांकि स्वामी समर्थकों ने पुलिस की मौजूदगी में ही उसे दौड़ा दौड़ा कर पीटा है।इस घटना पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि करणी सेना के नाम पर कुछ कीड़े मकोड़े मनुवादी लोग कानून की धज्जिया उड़ा रहे हैं और योगी सरकार गूंगी बहरी बनी है।उन्होने इस दौरान पुलिस पर भी आरोप लगाया कि उसकी मौजूदगी में घटना हुई है।वहीं पुलिस ने कहा कि स्वागत करने वालों की भीड़ में युवक मौजूद था और घटना के बाद उसके साथी समेत दो को दबोच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।उधर आरोपी युवक रोहित का कहना है कि स्वामी ब्राह्मण और सनातन विरोधी हैं।इनके कई बार दिये गए बयान से आहत होकर उसने मारा है।