स्वास्थ्य कर्मी के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित किया गया विदाई समारोह

बांगरमऊ, उन्नाव क्षेत्र के ग्राम जगत नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ शरद कुमार तिवारी के सेवानिवृत्त होने पर बीते शनिवार की शाम विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ के चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील राठौर ने कहा कि बेदाग सेवा पूरी करने वाले सभी सरकारी कर्मचारी अत्यंत भाग्यशाली हैं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगत नगर परिसर में आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रहे राज्य कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष उमा निवास बाजपेई ने कहा कि सरकारी कर्मचारी वस्तुत: लोक सेवक है और उसका एकमात्र धर्म और कर्तव्य आम जनमानस की सेवा करना है। किंतु सेवा के दौरान तमाम तरह की बाधाएं आती रहती है। इन सभी विघ्न-बाधाओं को पार करते हुए जो कर्मचारी अपनी सरकारी नौकरी का कार्यकाल पूरा कर ले, वह वास्तव में बहुत ही भाग्यशाली है। पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरजा दुबे ने कहा कि प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ श्री तिवारी ने अपने संपूर्ण जीवन में सेवा से ही आम जनता का दिल जीता है। समारोह में स्वास्थ्य विभाग के वीर सिंह और फारूक अहमद ने कविताएं प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी । समारोह में पप्पू त्रिवेदी, पूनम सिंह फार्मासिस्ट, जे एन सिंह, डॉ आदित्य गौड़, डॉ विमलेश मिश्रा, राजीव द्विवेदी, मुन्नूलाल, शिवाधार, दीप तिवारी, अजय तिवारी, सतीश मौर्या व नूर आलम अंसारी आदि सहित तमाम जनप्रतिनिधि और अस्पताल कर्मी शामिल रहे।