सीडीओ ने सभी गौशालाओं में व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

रायबरेली।जनपद और आस पास के क्षेत्रों में भारी बारिश के मद्देनजर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने सभी बीडीओ को गौशालाओं में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।
जिसके क्रम में समस्त बीडीओ,पशु चिकित्सा अधिकारी, ग्राम विकास/पंचायत अधिकारी व प्रधान गोशालाओं व क्षेत्रो में निरीक्षण कर रहे हैं तथा जलभराव,पशुधन हानि,अप्रिय घटना की त्वरित सूचना दे रहे हैं।रविवार को निरीक्षण कर रहे अधिकारियों ने पाया कि गौशालाओं में जल भराव की स्थिति नहीं है।वहाँ पर शेड, चारा पानी,प्रकाश आदि की पर्याप्त व्यवस्था है।जिसकी निगरानी उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही है।