मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, दोनों को लगी गोली लूट का सामान बरामद

बरेली।थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार किए गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल, सोने के आभूषण, अवैध तमंचे और एक चोरी की बाइक बरामद की है।सीओ हाईवे नीलेश मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम बब्बू निवासी जोगी नवादा, थाना बारादरी, और दूसरा शानू निवासी गांव गाजीपुर, थाना सिंधौली, जिला शाहजहांपुर है। पूछताछ में दोनों ने कुछ दिन पहले बिथरी क्षेत्र में एक दंपती से की गई लूट की वारदात को कबूल किया है।आरोपियों ने खुलासा किया कि लूटे गए जेवर अनिल गुप्ता नामक एक सर्राफ को बेच दिए गए हैं। पुलिस अब सर्राफ से भी पूछताछ करेगी और सोने की खरीद-फरोख्त का हिसाब खंगालेगी।पुलिस के अनुसार बदमाशों के पास से दो तमंचे, दो कारतूस, लूटा हुआ मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल वारदातों में किया जाता था। मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी को भी मामूली चोटें आई हैं।पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दोनों बदमाशों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।