रासेयो इकाई जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन 

महर्षि वेद व्यास ,गुरु के महत्व पर केंद्रित विचार साझा किया गया

रासेयो के स्वयं सेवक छात्रों ने अपने शिक्षकों के माथे पर तिलक लगाकर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया

रायगढ़ ।जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रासेयो प्रकोष्ठ के दिशा निर्देशानुसार तथा जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा ,डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण ,प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के कुशल मार्गदर्शन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना के सराहनीय नेतृत्व में दिनांक 23 जुलाई 2025 को व्यास पूजन व गुरु पूजन कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं रासेयो प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया ।तत्पश्चात रासेयो इकाई के स्वयं सेवक छात्र छात्राओं ने भारतीय संस्कृति परंपरानुसार विधिवत गुरुओं के माथे पर तिलक लगाया एवं आरती कर

गुरु पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त की। रासेयो के वरिष्ठ स्वयं सेवक छात्रा बिंदिया गुप्ता ने संचालन करते हुए भारतीय संस्कृति में व्यास पूजन एवं गुरु पूजन अंतर्गत गुरु की महता पर सुंदर विवरण प्रस्तुत किया। चेयरमैन श्री शिरीष सारडा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि रासेयो इकाई द्वारा व्यास पूजन गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन करना गुरु शिष्य के मध्य मजबूत सेतु का निर्माण करना है यह गरिमामय है।

डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि छात्र छात्राओं द्वारा गुरु के प्रति आदर, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करना हैं। यह समाज में सार्थकता के समरसता जागृत करेगा।

प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने कहा कि यह संस्कृति निर्माण का कार्य अलग-अलग ढंग से अनेक ऋषियों ने किया है। परंतु वेदव्यास ने सभी विचारों का संकलन करके हमारी संस्कृति को ज्ञानकोष रूप 'महाभारत' ग्रंथ दिया। ' इस अवसर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना ने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि गुरु पूजन हमें ज्ञान रूपी प्रकाश से आच्छादित सतमार्ग की ओर चलायमान करता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ प्रो सीताराम कैवर्त्य, प्रो अंजु पटेल, प्रो नेहा साहू प्रो अनुभा दुबे, प्रो बसंत बंजी, प्रो हरीश गुप्ता, एवं अधिक संख्या में रासेयो के स्वयं सेवक छात्र छात्राओं की उपस्थिति रहीl