इरफान खान के भाई सुल्तान का "महारो श्याम" पोस्टर विमोचन, राजस्थानी सिनेमा को बताया नई उम्मीद

एनके मित्तल की फिल्म को दी दुआएं, साहिल कुरैशी और मंज़ूर अली कुरैशी की जमकर सराहना

जयपुर/राहुल कुमार वर्मा

बॉलीवुड के दिवंगत महान अभिनेता इरफान खान के छोटे भाई सुल्तान एमबी एंटरटेनमेंट के ऑफिस पहुंचे, जहाँ उन्होंने श्री मित्तल मूवीज के बैनर तले निर्मित राजस्थानी फिल्म "महारो श्याम" का पोस्टर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने निर्माता एनके मित्तल को साधुवाद देते हुए कहा कि वह राजस्थानी सिनेमा में एक नई ऊर्जा का संचार कर रहे हैं और ईश्वर से उनकी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की।

सुल्तान ने फिल्म के मुख्य अभिनेता साहिल कुरैशी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और आबिद ने भी अपने विचार साझा करते हुए साहिल को प्रेरणादायक शब्दों से नवाजा।

फिल्म के निर्देशक मंज़ूर अली कुरैशी की प्रशंसा करते हुए सुल्तान ने कहा कि फिल्म अत्यंत प्रभावशाली है और उन्हें विश्वास है कि यह फिल्म अवश्य सफल होगी। उन्होंने पूरी टीम के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर मंज़ूर अली कुरैशी ने सुल्तान और आबिद का आभार व्यक्त किया।

सुल्तान ने इस दौरान दिवंगत भाई इरफान खान को भी याद किया, जिन्होंने गुंडे, द लंचबॉक्स, मकबूल, पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों के माध्यम से सिनेमा में एक गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने कहा कि इरफान की अभिनय शैली आज भी लाखों दिलों को प्रेरित करती है।