Kanpur-साढ़ बीमारी से तंग महिला ने फांसी लगा कर की आत्म हत्या.......

साढ़-बीमारी से तंग महिला ने फांसी लगा कर जान दी.......?

:-साढ़ थाना क्षेत्र के करचुलीपुर गांव की घटना.....

भीतरगांव। साढ़ थाना क्षेत्र के करचुलीपुर गांव निवासी एक महिला ने घर के कुण्डे के सहारे धोती से फांसी लगा कर जान दे दी परिजनों के अनुसार जब परिजनों ने आकर देखा तो पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भर के पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अननसार साढ़ थाना क्षेत्र के करचुलीपुर गांव में मंगलवार देर शाम एक महिला ने बीमारी से परेशान होकर अपने ही घर के अंदर खिड़की के सहारे साड़ी के फंदे से झूल गई थोड़ी देर बाद अंदर पहुंचे परिजनों ने उन्हें आनन फानन नीचे उतारा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी
मंगलवार देर शाम करचुलीपुर निवासी सीलम 60 पत्नी राम प्रकाश पाल का शव घर के अंदर जंगले के सहारे साड़ी से लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए आनन फानन उन्हें नीचे उतारा गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी मृतका के पांच पुत्रियां तथा दो बेटे है जिनमें तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है दो लड़की और दो लडकों की शादी बाकी है बताया जाता है कि अधेड़ महिला बीमारी से परेशान रहती थी पूर्व में भी वह जान देने का प्रयास कर चुकी थी तब से परिजन उसकी बराबर निगरानी रखते थे मंगलवार शाम घर सूना देख खिड़की के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई इस सम्बंध मे जब एसओ साढ़ से पूंछा गया तो पहले तो उन्होने जानकारी न होने की बात बताई जब कि जिस समय थाना प्रभारी से बात की जा रही थी उस समय दो पत्रकार व महिला के परिजन थाना प्रभारी की मेज के सामने बैठे थे उसके बाद क्या कार्यवाही हुई इस सम्बंध मे स्पष्ट नहीं हो पाया है।