सलोन विद्युत विभाग की कार्यशैली से परेशान क्षेत्रवासी

सलोन,रायबरेली।तहसील मुख्यालय की बिजली व्यवस्था रामभरोंसे है।तहसील मुख्यालय पर जहां उपजिलाधिकारी,तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी सहित तमाम आला अफसर निवास करते हैं।वहीं सूत्रों की माने तो बिजली विभाग के एसडीओ व जेई शाम होते ही जिला मुख्यालय की तरफ अपना रुख कर लेते हैं और सलोंन की बिजली व्यवस्था बेपटरी हो जाती है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सलोंन बिजली फीडर पर तैनात लाइनमैन 60 साल से अधिक आयु होने के कारण वह भी कार्य करने में असमर्थ हो चुके हैं।विभागीय लोगों की माने तो उन्हें ना तो सुरक्षा किट मुहैया है ना ही कोई संसाधन है। आज भी वह सीधे खंभे पर चढ़कर बिजली व्यवस्था सुधारने का कार्य करते हैं।ऐसे में वह हादसे का शिकार हो रहे हैं।अभी कुछ दिन पूर्व ही बिजोलिया फीडर पर एक लाइनमैन की मृत्यु हो गई थी।लाइन फाल्ट होने पर पेट्रोलिंग की बात की जाती है।हकीकत यह है कि बिजली लाइन के आसपास जो घने वृक्ष लगे हैं विभाग समय पर उनकी छटाई नहीं करता है। जिसके कारण लाइन हानी की संभावना बनी रहती है। विद्युत विभाग पेड़ों की कांट,छांट का कार्य तब करता है जब बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है।यदि समय पूर्व बिजली विभाग विद्युत तार के आसपास लगे वृक्षों की छाटाई,कटाई कर दे तो बरसात के मौसम में बिजली की विषम समस्या उत्पन्न ना हो।वर्षा न होने से गर्मी बढ़ जाने के कारण लो वोल्टेज समस्या भी इस समय आम हो चुकी है।लो वोल्टेज से कूलर पंखे सब साथ छोड़ चुके हैं।क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने प्रधानों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य,सभासद व आम नागरिकों ने बिजली विभाग के आला अधिकारियों से एसडीओ एवं जेई पर मुख्यालय पर ना रुकने व बिजली समस्याओं पर गंभीर न होने पर इनपर शीघ्र कार्रवाई किए जाने की मांग की है।