रजगामार चौकी परिसर में 172 फलदार पौधों का पौधारोपण

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)कोरबा-पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में रजगामार चौकी द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया गया है। चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे के नेतृत्व में चौकी परिसर में कुल 172 फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया।इस पौधारोपण अभियान के तहत आम, अमरूद, जामुन, बादाम सहित अन्य उपयोगी और छायादार वृक्ष लगाए गए हैं। चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि इसका उद्देश्य न केवल परिसर को हराभरा बनाना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आने वाले वर्षों में इन पेड़ों से स्थानीय लाभ भी प्राप्त करना है।