आत्महत्या के मामले बंद अभियुक्त की न्यायालय बरेली द्वारा ज़मानत हुई मंजूर ।

बरेली।आत्महत्या के मामले मे बंद अभियुक्त दर्शन सिंह की जमानत मंजूर हो गई। मुकदमा अपराध संख्या 464/2025 अंतर्गत धारा 108 वी एन एस थाना बहेड़ी जिला बरेली के मामले मे पुलिस थाना बहेड़ी द्वारा दिनांक 10/06/2025 को जिला करागार बरेली भेजा गया जिसकी ज़मानत आज माननीय न्यायालय जिला जज बरेली द्वारा स्वीकार कर एक एक लाख के दो व्यक्तिगत के सामान प्रीतिभूति देकर जेल से रिहा फरमाने के आदेश पारित किया अभियुक्त पक्ष के अधिवक्ता मोहम्मद सुल्तान अली ने जोर दार बहस की और अपने तर्कों को न्यायालय के समक्ष रखा जिसकी बदौलत जमानत स्वीकार हुई अभियुक्त के परिवार मे खुशी का माहौल बन गया और उन्होंने अधिवक्ता सुल्तान अली को दुआए देकर नवाज़ा इससे पहले भी अधिवक्ता सुल्तान अली कई और जमानत करा चुके है और अपने काम को लेकर सुर्खियों मे बने रहते है।