सिद्धार्थ नगर में पत्नी की गला काटकर हत्या, आरोपी पति फरार

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में मंगलवार सुबह एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। फतेहगंज पश्चिमी निवासी राजीव ने अपनी पत्नी दीपा उर्फ दीपमाला की गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। मृतका का शव उनके किराए के मकान में बेड पर पड़ा मिला। सूचना मिलने पर इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, मृतका दीपमाला नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत थी। वह 11 जुलाई को अपने पति के साथ सिद्धार्थ नगर में किराए पर रहने आई थी। दंपत्ति के दो छोटे बच्चे उत्तराखंड के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। मंगलवार बिजली बिल निकालने के लिए कर्मचारी पहुंचे, तो मकान मालिक रजनी ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पड़ोसियों ने छत से झांककर देखा, तो दीपमाला का शव बेड पर पड़ा मिला। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पति पर हत्या का शक, तलाश जारी पुलिस ने जांच में पाया कि घटना के वक्त घर में सिर्फ पति-पत्नी ही मौजूद थे। घटना के बाद से राजीव फरार है। प्रथम दृष्टया मामला अवैध संबंधों को लेकर हुए विवाद का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। दीपमाला की बहन के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इज्जतनगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए दबिशें दी जा रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर घटना की सच्चाई सामने लाई जाएगी।