विद्यालय बंदी से गरीबों को शिक्षा से किया जा रहा वंचित-राजेश शुक्ला

रायबरेली।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को पुनः जनपद के विभिन्न विकास क्षेत्रों में मर्जर होने वाले दूसरे सबसे बडी संख्या वाले विद्यालयों की ग्राम सभाओं में ग्रामवासियों,अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के साथ ब्लाक के पदाधिकारियों ने बैठक की,बैठक में एक स्वर से विद्यालयों के मर्जर पर आक्रोश व्यक्त किया गया।जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि विद्यालयों की बंदी से गरीबों और मजलूमों के बच्चों को शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित किया जा रहा है।जिला मंत्री मुकेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करने पर यह आत्ममुग्ध सरकार आमादा है।अध्यक्ष,जिला संघर्ष समिति पंकज द्विवेदी ने कहा कि आरटीई एक्ट का उल्लंघन हो रहा है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। जनपदीय कोषाध्यक्ष यादवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार खुलेआम मनमानी पर आमादा है।जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि जब तक एसएमसी और अभिभावकों की भावनाओं एवं समस्याओं का संज्ञान नहीं लिया जाता तब तक हम लोग संघर्ष करेंगे।महिला अध्यक्ष गीता त्रिपाठी ने कहा कि बच्चे खासकर बेटियां किसी भी हालत में तीन किलोमीटर पढने नहीं जा पाएंगे।
जनपदीय संयुक्त मंत्री डा चंद्र मणि बाजपेई ने कहा कि संविधान में प्रदत्त शिक्षा के मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है।जनपदीय लेखाकार गंगा चरण भारती ने कहा कि सरकार पूंजीवाद को बढावा दे रही है जिसके तहत बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है।जनपदीय उपाध्यक्ष जटा शंकर बाजपेई और डा बृज किशोर ने कहा कि सरकार शिक्षा को निजी हाथों में सौंप देना चाहती है। जिला संघर्ष समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने कहा कि सबको शिक्षा दे न सके जो वह सरकार निकम्मी है। जनपदीय संगठन मंत्री सुजीत चौधरी और राम जी सरोज ने कहा विभागीय अधिकारी विद्यालयों की परिस्थतियों को जानकर भी मर्जर की प्रक्रिया में तेजी से लगे हैं। सरेनी अध्यक्ष राकेश द्विवेदी और शिवगढ अध्यक्ष गयेन्दु सिंह ने कहा कि आरटीई एक्ट की अनदेखी करके आनन फानन में विद्यालय बंद किए जा रहे हैं। सलोन अध्यक्ष राजेश पाण्डेय और डीह अध्यक्ष कमलेश ओझा ने कहा कि संगठन का संघर्ष का इतिहास रहा है,संगठन इसकी भी लडाई लडेगा।
जगतपुर अध्यक्ष डा संजय सिंह और रोहनियां अध्यक्ष पवन शुक्ला ने कहा कि इस तानाशाही के खिलाफ क्रमबद्ध लडाई लडनी पडेगी।लालगंज अध्यक्ष शेषर यादव और अमावां अध्यक्ष अशोक पाल ने कहा कि ग्राम प्रधान,विद्यालय प्रबंध समिति,अभिभावकों की आवाज को बुलंद किया जाएगा।इस अवसर पर अजय मिश्र,ओमानंद श्रीवास्तव,मो सगीर,अरविन्द मिश्र,अखिलेश कुमार,डा बृज किशोर,श्रवण यादव,नीलेश शुक्ला, जितेन्द्र सिंह,आकाश त्रिपाठी,दर्शन लाल,मुन्ना लाल,शशांक मिश्र आदि उपस्थित रहे।