घर बैठे मुनाफा देने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी

बरेली। घर बैठे मुनाफा दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने युवक को लाखों रुपये ठग लिए। मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना बारादरी क्षेत्र की कृष्णानगर कॉलोनी निवासी आशुतोष गुप्ता के पास 5 अप्रैल को अंजान नंबर से काल आया । काल करने वाले ने घर बैठे मुनाफा दिलवाने का झांसा दिया। इसके बाद अंकिता धार मैनेजर की टेलीग्राम आईडी दी। आईडी पर बात करने पर अंकिता ने निवेश करने को कहा। इस पर आशुतोष ने अंकिता की बातों में आकर 6,81, 784 रुपये बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए जब आशुतोष ने रुपये लौटाने को कहा तो तो उनसे उनसे और और रुपये मांगे गए। गए। इस पर आशुतोष को ठगी का एहसास हुआ तो साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट कराई