नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षक जाएंगे घर-घर

स्कूलों के नए सत्र की शुरुआत, जिलाधिकारी ने बच्चों का स्वागत करते हुए दी बधाई

रायबरेली।बेसिक शिक्षा विभाग में मंगलवार से गर्मी की छुट्टियों के बाद सत्र शुरू हो गया है।नए सत्र की शुरुआत के साथ ही स्कूल चलो अभियान, नामांकन मेला और पुस्तक वितरण का कार्यक्रम किया गया।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन बढ़ाने की बात कही।उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों की स्थिति बेहतर हुई है।उन्होंने कहा कि स्कूलों चलो अभियान के माध्यम से विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षक,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य व माँ समूह के सदस्य घर-घर जाएंगे।वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने राही ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय झकरासी में बच्चों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।पहले दिन विद्यालय खुलने पर बच्चों का रोली-चंदन लगाकर स्वागत किया जाएगा।