शिक्षको का हल्ला बोल एक जुलाई को 146 विकास खंड मुख्यालय में एक साथ

प्रधानमंत्री ,मुख्य न्यायाधीश को सेटअप 08 को को यथावत रखने सहित चार सूत्रीय मांग में हस्तक्षेप करने पोस्ट कार्ड अभियान शु शिक्षक सांझा मंच के प्रदेश संचालक कृष्णकुमार नवरंग ने राज्य सरकार पर शिक्षा के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया और युक्ति युक्त करण में हुई ब्यापक भ्रष्टाचार ,भाई भतीजा वाद पर निष्क्रिय होने से गंभीर बीमार व सेवानिवृत्त तथा महिलाओं को जानबूझकर 400 किलोमीटर दूर भेजने की कार्यवाही पर आँख मुद लियाआक्रोशित शिक्षक अब एक जुलाई को चार सूत्रीय मांगों को लेकर सभी 146 विकास खंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगेआंदोलन की प्रथम चरण में राजधानी में प्रदर्शन के बाद काला फीता बांधकर विद्यालय में कार्य किये अब सीधे मोदी के गारण्टी में सरकार नाकाम होने और युक्ति युक्त करण के कारण 57 हजार शिक्षक भर्ती के जगह 48 हजार से अधिक पदों पर कटौती कर दी आक्रोशित शिक्षक अब पोस्ट कार्ड लिख कर सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्य न्यायाधीश छ ग को भेजकर दखल देने की मांग की है ,जिसका आगाज आज मूँगेली जिला से प्रारंभ हुई आगे पूरा राज्य में ऐसे पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग करेंगी