पुलिस अधीक्षक नगर ने किया परेड का निरीक्षण, पुलिस लाइन परिसर व शाखाओं का लिया जायजा

बरेली। पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों की फिटनेस, वर्दी और टर्नआउट की जांच की तथा उन्हें ड्रिल का अभ्यास भी करवाया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे अपनी वर्दी और टर्नआउट को उच्च स्तर पर बनाए रखें, जिससे पुलिस बल की छवि, अनुशासन और जनविश्वास को मजबूती मिले। परेड के बाद उन्होंने पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यप्रणाली का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यक्षमता बढ़ाने और बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।