राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के महानगर इकाई का हुआ गठन

राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद मीर जी के निर्देश अनुसार प्रदेश अध्यक्ष नसीम सलमानी व प्रदेश महासचिव बरेली शारिक अब्बासी के निर्देश अनुसार महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हसीब वह प्रदेश महासचिव शारिक अब्बासी के नेतृत्व में महानगर इकाई की जिम्मेदारियां बांटी गई जिसमें तारीख कुरैशी को महानगर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई नासिर अंसारी को महानगर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई अदनान मियां को महानगर महासचिव की जिम्मेदारी दी गई आसिफ को महानगर संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई शोएब अली को महानगर मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई वासिफ मिर्जा को महानगर सचिव की जिम्मेदारी दी गई जहीर अहमद को महानगर सचिव की जिम्मेदारी दी गई नजीर मियां को महानगर सचिव की जिम्मेदारी दी गई फुरकान सलमानी को महानगर सचिव की जिम्मेदारी दी गई शाहरुख अब्बासी को महानगर सचिव की जिम्मेदारी दी गई शारिक अब्बासी ने बताया हमें अपने पसमांदा समाज को जागरूक करना है और मजबूत करना है हमने जिन लोगों को जिम्मेदारियां सौपी हैं हम इनसे उम्मीद करते हैं कि यह अपनी जिम्मेदारियां पर खरे उतरेंगे अपने पसमांदा समाज को मजबूत करने का और आगे बढ़ने का काम करेंगे उपस्थित रहे तारिक कुरेशी मोहम्मद फुरकान जहीर अहमद नासिर अंसारी नजीर खान शोएब अली अदनान मियां भूरा अब्बासी शफातुल्लाह वासिफ मिर्जा मोहम्मद आसिफ अल्वी शाहरुख अब्बासी फुरकान सलमानी आदि