Kanpur- साढ़ कश्बा मे चौबीस घंटे शराब उपलब्ध, नहीं पुलिस प्रसाशन का डर.......

साढ़- थाने से मात्र दस कदम की दूरी पर रात भर बिकती है सराब.......

:-नए ठेकेदार व शेल्स मैन ने बनायाव अपना नया नियम.....
:-चौबीस घंटे मे कभी आओ आवाज दो मनचाहा ब्रांड लो.....

केपी बालाजी अवस्थी
भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र के साढ़ कश्बा स्थिति अंग्रेजी सराब की दुकान बीयर की दुकान के अलावा देशी सराब की दुकान भी है कश्बा में सभी ऐसी शराब दुकान हैं जहां चौबीस घंटे शराब आसानी से मिल जाती है बस रात में आपको इतनी मेहनत करनी है कि दुकान पर जाकर दरवाजा खट खटाते हुए आवाज देना पड़ेगा इतना करते ही अंदर से आवाज आएगी कौन सी चाहिए? ब्रांड का नाम बताते ही चैनल लगभग एक से दो फीट नीचे से ऊपर उठेगा और अंदर से आपको मन पसंद ब्रांड की शराब मिल जाएगी बस इतना जरूर है इसके लिए आपसे अतिरिक्त शुविधा शुल्क वसूली जाएगी शुविधा शुल्क का कोई एक निर्धारित दर नहीं है क्यों कि वह ग्राहक पर डिपेंड होता है तो एक पऊवा मे दस रूपए से लेकर पचास रुपए तक वसूले जाते है बीती रात लगभग ग्यारह बज कर तीस मिनट पर इसी प्रकार एक से दो फीट शटर नीचे से उठा कर शेल्स मैन सराब बेंच रहा होता है तभी किसी जागरुक व्यक्ति ने दूर से ही जूम कर के फोटो कर लेता है जिसे शोसल मीडिया मे रात को ही जम कर घुमाया जाता है ऐसा नहीं है कि इसी शराब दुकान पर चौबीस घंटे सराब बेचने का आरोप नहीं है वहीं पहले वाली जगह पर खुली देशी शराब की दुकान के पास एक एक दिन मे चार से पांच पेटी देशी शराब बेंच ली जाती है जिसकी कीमत पछत्तर रुपए की जगह मे सीधे शौ रुपए की दी जाती है हालात यह है कि शुबह दस बजे तक दुकान खुल नही पाएगी परंतु दुकान के आस पास पचाशों सराब के पाऊच नमकीन गिलास पड़े मिलेंगे जब कि यहां के हाल यह है देशी ठेके के पास से जिस घर से सराब बेची जाती है वह घर पहले से ही सिर्फ सराब मे पूर्णतया बरबाद हो चुका है जिससी चर्चा भी लोग अक्सर किया करते है परंतु वह लोग है कि लोगों के समझाने के बाद भी अपनी लाईन नही बदल रहे है इधर जब हमने साढ़ थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की कई रिंग जाने के बाद उन्होने हमारी काल डिस्कनेक्ट कर दी जिसके बाद हमने एसीपी घाटमपुर श्री क्रष्ण कांत यादव जी से बात की तो उन्होने बताया मामले की जांच करते हुए कार्यवाही की जाएगी।