Kanpur-डेड़ किलो चरस के साथ पुलिस ने तीन को पकड़ा एक मुख्य आरोपी को भेजा जेल......

साढ़- डेढ़ किलो चरस सहित युवक को साढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

:-साढ़ थाना क्षेत्र अमौर गांव का मामला थोक विक्रेता आया गिरफ्त मे.......

भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र के अमौर कस्बे के बाहर एक बगीचे से साढ़ पुलिस ने एक युवक को डेढ़ किलो चरस सहित गिरफ्तार कर लिया जिसके विषय मे यह जानकारी हुई कि वह थोक विक्रेता था।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम साढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन पर सब इंस्पेक्टर सर्वेंद्र कुमार की टीम ने अमौर कस्बे के बाहर से अमौर निवासी संतोष सिंह पुत्र रज्जू सहित दो और लोगों को गिरफ्तार किया था जो तीनो बैठे बगीचे मे चरस पी रहे थे जिसके बाद पुलिस उन्हे निजी चार पहिया वाहन मे जिसमे पर्दा भी लगे थे लेकर घूमते रहे पकड़े तीन गए थे और थाने भी तीन आए परंतु कार्यवाही के समय सिर्फ एक मुख्य मुजरिम रह गया बाकी दो किसी तरह मामले से बाहर हो गए हां यह जरूर सत्य है कि चरस का मुख्य विक्रेता यही आरोपी था बाकी वह दोनो तो चरस का सेवन मात्र करने वाले थे मुख्य आरोपी को डेढ़ किलो चरस सहित गिरफ्तार कर लिया सूत्रों की माने तो कई माह से बड़े स्तर पर चरस का धंधा फल फूल रहा था मुखबिर खास की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने टीम को सक्रिय कर मामले के खुलासे के लिए लगाया गया था थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि युवक को चरस सहित गिरफ्तार किया गया है पूंछ-ताछ कर कार्यवाही की जा रही है।