पीडब्ल्यूडी की भूमि पर हुए अवैध कब्जे पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर    

आलापुर (अंबेडकर नगर) | माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में भारी पुलिस बल के साथ पीडब्ल्यूडी की भूमि पर हुए अवैध कब्जे पर प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर अवैध कब्जे को ध्वस्त किया। मालूम हो श्रीमती रेखा सिंह पत्नी स्वर्गीय अरविन्द सिंह टाटा की भूमि गाटा संख्या 126 के सामने से राजस्वविभाग, पी डब्ल्यू डी तथा पुलिस टीम व पी ए सी की उपस्थिति में अवैध कब्जा हटवाया गया। इस दौरान जहांगीरगंज के मामपुर में कई थानों की भारी पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात किए गए थे। माननीय हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग अश्वनी कुमार के आदेश पर हरकत में आया प्रशासन अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया जिसमे राधेश्याम यादव, रामफेर यादव एवं शशिकांत दूबे चपेट में आए। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए उपजिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह, नायब तहसीलदार हुबलाल, राजस्व निरीक्षक दिनेश तिवारी, क्षेत्रीय लेखपाल धर्मेन्द्र वर्मा, क्षेत्राधिकारी आलापुर राम बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर विजय प्रताप तिवारी, थानाध्यक्ष जहांगीरगंज अजय कुमार यादव, थानाध्यक्ष आलापुर राकेश कुमार, थानाध्यक्ष जैतपुर वन्दना अग्रहरि, पीडब्ल्यूडी के ए ई दिलीप वर्मा, जेई व्यास जी एवं पीएसी के जवान तैनात किए गए थे।