बरेली में बांग्लादेशी व रोहिंग्या चिन्हीकरण में 818 लोगों से पूछताछ 51 संदिग्ध मिले

बरेली। जिले में चोरी छिपे रह रहे बांग्लादेशी व रोहिंग्या देश से निकालने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया गया। दो दिन में कुल 818 लोगों से पूछताछ हुई। इसमें से 51 लोग संदिग्ध मिले।एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 15 दिनों के लिए अभियान शुरू किया गया है। हर थाना क्षेत्र से एक-दो टीमें अपने थाना क्षेत्र में ऐसे लोगों की तलाश कर रही हैं। जो संदिग्ध है। उनका डाटा एकत्र किया जा रहा है, जिस व्यक्ति के बांग्लदेशी या रोहिंग्या होने की आशंका होगी उनका सत्यापन होगा।उन्होंने बताया सभी थाना क्षेत्र टीमें सुबह और शाम में यह सत्यापन कर रही हैं। अभियान दौरान मिलने वाले संदिग्ध लोगों को एक डेपोटेशन सेंटर में रखा जाएगा। वहां से उन्हें तभी निकाला जाएगा जब उनका सत्यापन पूरा होगा। सत्यापन में यदि उनके बांग्लादेशी या रोहिंग्या होने की पुष्टि होती है तो उनका देश निकाला किया जाएगा। सभी को बार्डर पार छोड़ा जाएगा। जिससे भारत में कोई भी घुसपैठिया न रहे। इस पूरे अभियान में एलआइयू अलावा भी कई खुफिया एजेंसियों का सहयोग लिया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन जिले के सभी थाना क्षेत्र में कुल 88 स्थानों पर 818 लोगों से पूछताछ की गई। इसमें 51 लोग ऐसे मिले। जिन पर पुलिस को संदेह हुआ। इन सभी से गहनता से पूछताछ की गई है। यह अभियान 10 जून तक जारी रहेगा।