सवा करोड़ की मार्फीन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, मणिपुर से लाकर यूपी में खपाते थे माल

बरेली। इज्जतनगर पुलिस और एसओजी की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 996 ग्राम क्रूड स्मैक (मार्फिन), पांच एंड्रॉइड मोबाइल और एक थार कार बरामद की गई है। जब्त मार्फीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है।यह कार्रवाई सोमवार को इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कुम्हरा कट के पास की गई, जहां ये चारों आरोपी कार में स्मैक लेकर खड़े थे। पुलिस को इनकी गतिविधियों की पहले से भनक थी। इज्जतनगर थाने की टीम और एसओजी की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश देकर चारों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के लभेडा गांव निवासी नसरुद्दीन, शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र से कलीम अहमद, तिलहर से बच्चन और भोजीपुरा क्षेत्र के रहने वाले तस्लीम शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, नसरुद्दीन पहले ट्रांसपोर्ट का काम करता था, इसी दौरान उसका मणिपुर के कुछ लोगों से संपर्क हुआ और वह स्मैक की तस्करी में उतर गया। पूछताछ में नसरुद्दीन ने बताया कि गिरोह के सदस्य स्मैक मणिपुर से खरीदकर लाते थे। कलीम जो खुद ड्राइवर है, वह गाड़ी लेकर मणिपुर जाता था, जबकि बाकी सदस्य ट्रेन या बस से जाते थे। वापसी में स्मैक को ट्रक या कैंटर में छिपाकर लाते और फिर यूपी के अलग-अलग जिलों में ऊंचे दामों में बेचते थे। पुलिस का कहना है कि आज बरामद स्मैक भी मणिपुर से लाई गई थी और तस्कर इसे शाहजहांपुर में खपाने जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। नसरुद्दीन पर पशु क्रूरता और एनडीपीएस एक्ट, बच्चन पर दहेज उत्पीड़न और कलीम व तस्लीम पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ इज्जतनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह और एसओजी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम में कई उपनिरीक्षक और सिपाही शामिल थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।