ग्राम पंचायत चुईया व सोनगुड़ा की शासकीय दुकानों पर चना वितरण में लापरवाही, पहाड़ी कोरवा परिवारों ने लगाया अनियमितता का आरोप

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)बालको/कोरबा-ग्राम पंचायत चुईया के अंतर्गत आने वाले ग्राम भटगांव में निवासरत पहाड़ी कोरवा एवं अन्य आदिवासी परिवारों ने शासकीय उचित मूल्य दुकान पर चना वितरण में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि शासन द्वारा नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक हर माह प्रति परिवार चना वितरण की योजना के तहत चना आवंटित किया गया, फिर भी उन्हें फरवरी और मार्च माह का चना नहीं दिया गया।ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार दुकान संचालक से संपर्क किया, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। उनका कहना है कि दो माह का चना वितरण न होना शासन की योजना के साथ धोखा है और आदिवासी हितों की अनदेखी की गई है। इस संबंध में जब संवाददाता ने शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक विनोद से बात की, तो उन्होंने कहा, "हम हर महीने चना वितरण कर रहे हैं। सिर्फ फरवरी माह में भंडारण की समस्या के कारण चना नहीं दे पाए थे, बाकी सभी माह में चना वितरण किया गया है।" हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि मार्च माह में भी उन्हें चना नहीं मिला और रसीदों में हेरफेर कर दिया गया है। आरोप यह भी है कि बिना वितरण किए दो महीने का चना सरकारी रजिस्टर में वितरण दर्शाकर गमन कर लिया गया। इस पूरे मामले में शासन की ओर से जांच की आवश्यकता महसूस की जा रही है, ताकि गरीब और वंचित वर्गों के हक की वस्तु सही तरीके से उन तक पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई हो।