ठगी के शिकार जमाकर्ताओं ने नारेबाजी कर सौपा ज्ञापन।

पीलीभीत।ठगी का शिकार हुए जमाकर्ताओं ने कलेक्ट्रैट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। विभिन्न कंपनी में पैसे जमा करके फंसे जमाकर्ताओं को आज तक ब्याज सहित पैसा मिलना तो दूर मूलधन भी नसीव नहीं हुआ।ऐजेटस के माध्यम से बढ़े बढ़े वादे करके कंम्पनीयों ने लोगों का पैसा निवेश करवाया और कंपनी वंद कर निवेशकों को चूना लगा दिया। निवेशकों द्वारा ठगी के विरोध में नारेबाजी कर "भुगतान करो या सत्ता छोड़ो ठग बेईमानों भारत छोड़ो का नारा लगाया।"