10.5 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बरेली बीती रात गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान ग्राम भूड़ा अंडरपास के पास से एक युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ा, पूछताछ में उसने अपना नाम परवेज पुत्र बादशाह निवासी उदयपुर बन्नोजान थाना भोजीपुरा बताया। तलाशी लेने पर उसके बैग से 10 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि यह गांजा वह झारखंड से लाया था और इसे आजम और शराफत नाम के तस्करों के साथ मिलकर बेचने वाला था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल और क्षेत्राधिकारी हाईवे निलेश मिश्रा की अहम भूमिका रही। दोनों ही तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएग।