मुरादाबाद में होली के पर्व को देखते हुए लोगों को मिलेगी 24 घंटे बिजली

मुरादाबाद में होली के पर्व को देखते हुए लोगों को मिलेगी 24 घंटे बिजली और साथ ही अधीक्षण अभियंता विजय कुमार गुप्ता ने अपने सभी एसडीओ और जेईई को आदेश जारी किया है कि आपने अपने क्षेत्र में जाकर जहा जहां होली जलनी है देख ले कही उसके ऊपर बिजली के तार तो नहीं है या पास में ट्रांसफार्मर तो नहीं हैं जाकर देखे,और साथ ही अधीक्षण अभियंता विजय कुमार गुप्ता ने जनता से अपील की है कि होली ऐसे जगह रखे जहां ऊपर बिजली के तार ना हो न आस पास किसी प्रकार का ट्रांसफार्मर न हो ऐसी अपील की है।और साथ ही होली की सभी मुरादाबाद की जनता को शुभकामनाएं भी दी है