होली त्यौहार को देखते हुए गाड़ी संख्या 01929/01930 ग्वालियर - पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जा रही है।

रेलवे द्वारा होली पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 01929/01930 ग्वालियर - पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जा रही है। गाड़ियों की समय सारणी निम्नवत है

गाड़ी संख्या 01929 ग्वालियर - पुरी साप्ताहिक होली स्पेशल 14.03.25 से 28.03.25 के मध्य प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी

यह गाड़ी ग्वालियर से 1300 बजे प्रस्थान कर मालनपुर (13.22/13.24), सोनी (13.48/13.50), भिंड (14.30/14.32), इटावा (15.48/15.50), कानपुर सेंट्रल (17.10/17.15), फतेहपुर (18.30/18.32), प्रयागराज जंक्शन (20.00/20.10), मिर्जापुर (22.10/22.15), दीनदयाल उपाध्याय (00.10/00.15), गया (02.50/02.55), कोडरमा जंक्शन (04.10/04.12), पारसनाथ जंक्शन (05.15/05.17), नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमोह जंक्शन (06.00/06.05), आद्रा (09.05/09.10), बांकुड़ा जंक्शन (10.00/10.02), सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल (10.28/10.30), मेदिनीपुर (11.45/11.47), हिजली (12.25/12.35), बालासोर (14.53/14.55), भद्रक (15.56/15.58), जाजपुर केन्दुझर रोड (16.30/16.32), कटक (17.25/17.30), भुवनेश्वर (18.10/18.15), खुर्दा रोड (18.45/18.55) होते हुए 20.15 बजे पुरी जंक्शन पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 01930 पुरी - ग्वालियर साप्ताहिक होली स्पेशल 15.03.25 से 29.03.25 के मध्य हर शनिवार को चलेगी

यह गाड़ी पुरी जंक्शन से 23.45 बजे प्रस्थान कर खुर्दा रोड (00.30/00.35), भुवनेश्वर (01.00/01.05), कटक (01.45/01.50), जाजपुर केन्दुझर रोड (02.35/02.37), भद्रक (04.10/04.15), बालासोर (04.50/04.52), हिजली (06.20/06.30), मेदिनीपुर (07.18/07.20), सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल (08.28/08.30), बांकुड़ा जंक्शन (09.00/09.02), आद्रा (10.10/10.15), नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमोह जंक्शन (12.30/12.35), पारसनाथ जंक्शन (13.10/13.12), कोडरमा जंक्शन (14.08/14.10), गया (15.25/15.30), दीनदयाल उपाध्याय (19.00/19.05), मिर्जापुर (21.00/21.02), प्रयागराज जंक्शन (23.15/23.20), फतेहपुर (00.40/00.45), कानपुर सेंट्रल (02.40/02.45), इटावा (05.28/05.30), भिंड (06.10/06.12), सोनी (06.30/06.32), मालनपुर (08.11/08.13) होते हुए 09.25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.