मध्य रेलवे एलटीटी मुंबई-गोरखपुर के बीच 8 होली विशेष ट्रेन सेवा चलाएगा

मध्य रेलवे एलटीटी मुंबई-गोरखपुर के बीच 8 होली विशेष ट्रेन सेवा चलाएगा

रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए एलटीटी मुंबई और गोरखपुर के बीच 8 होली विशेष ट्रेन चलने की तैयारी

एलटीटी मुंबई-गोरखपुर होली विशेष (8 सेवा)

05326 विशेष दिनांक 13.03.2025 से 24.03.2025 तक गुरुवार और सोमवार को एलटीटी मुंबई से 10.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 20.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। (4 सेवा)

05325 विशेष दिनांक 11.03.2025 से 22.03.2025 तक मंगलवार और शनिवार को 19.00 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 06.50 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। (4 सेवा)

ठहराव : ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति-भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्?मीबाई-झांसी, उरई, गोविंदपुरी, प्रयागराज, अयोध्?या, मनकापुर और खलीलाबाद।

संरचना: 4 वातानुकूलित-3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्?य द्वितीय श्रेणी और 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन।

आरक्षण: विशेष ट्रेन सं. 05326 की यात्राओं के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 12.03.2025 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी।