रेलवे यात्रियों के लिए चलाएगा होली स्पेशल ट्रेन! देखिए कहां जाएंगे ट्रेन

इज्जतनगर।होली त्यौहार पर यात्रियों की सुविधा हेतु 09185/09186 मुम्बई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार विषेष गाड़ी का संचलन मुम्बई सेन्ट्रल से 09, 16, 23, 30 मार्च, 06, 13, 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई एवं 01, 08, 15, 22, 29 जून, 2025 प्रत्येक रविवार को तथा कानपुर अनवरगंज से 10, 17, 24, 31 मार्च, 07, 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई एवं 02, 09, 16, 23, 30 जून, 2025 को प्रत्येक सोमवार को 17 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

09185 मुम्बई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार विषेष गाड़ी 09, 16, 23, 30 मार्च, 06, 13, 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई एवं 01, 08, 15, 22, 29 जून, 2025 प्रत्येक रविवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 11.00 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.36 बजे, वापी से 13.24 बजे, वलसाड से 13.45 बजे, उधना से 14.33 बजे, बड़ोदरा से 16.38 बजे, रतलाम से 20.25 बजे, दूसरे दिन डकनिया तलाव से से 00.35 बजे, गंगापुर सिटी से 02.40 बजे, भरतपुर से 05.10 बजे, मथुरा जं. से 07.35 बजे, मथुरा कैंट से 07.50 बजे, हाथरस सिटी से 08.27 बजे, कासगंज से 09.50 बजे, फर्रूखाबाद से 11.30 बजे, कन्नौज से 13.05 बजे तथा बिल्हौर से 13.27 बजे छूटकर कानपुर अनवरगंज 15.35 बजे पहुंचेगी।

09186 कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार विषेष गाड़ी 10, 17, 24, 31 मार्च, 07, 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई एवं 02, 09, 16, 23, 30 जून, 2025 प्रत्येक सोमवार को कानपुर अनवरगंज से 18.25 बजे प्रस्थान कर बिल्हौर से 19.04 बजे, कन्नौज से 19.28 बजे, फर्रूखाबाद से 21.20 बजे, कासगंज से 23.00 बजे, हाथरस सिटी से 23.50 बजे, दूसरे दिन मथुरा कैंट से 01.00 बजे, मथुरा जं. 01.15 बजे, भरतपुर से 03.10 बजे, गंगापुर सिटी से 04.40 बजे, डकनिया तलाव से 06.50 बजे, रतलाम से 10.40 बजे, बड़ोदरा से 14.50 बजे, उधना से 16.38 बजे, बलसाड से 17.29 बजे, वापी से 17.52 बजे तथा बोरीवली से 20.10 बजे छूटकर मुम्बई सेन्ट्रल 20.55 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, तथा जी.एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।