त्यौहारी भीड़ को समायोजित करने के लिए पू. सी. रेलवे अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगी

होली के त्यौहारी सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, पू. सी. रेलवे 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। इससे पहले, नारंगी - गोरखपुर जंक्शन - नारंगी, कटिहार - अमृतसर - कटिहार, कामाख्या - आनंदविहार टर्मिनल - कामाख्या, डिब्रूगढ़ - न्यू जलपाईगुड़ी - डिब्रूगढ़, न्यू जलपाईगुड़ी - हावड़ा - न्यू जलपाईगुड़ी और आनंद विहार टर्मिनल - जोगबनी - आनंद विहार टर्मिनल जैसे मार्गों के लिए 08 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की गई थी। इसके अतिरिक्त, मुंबई सेंट्रल - कटिहार - मुंबई सेंट्रल, सियालदह - न्यू जलपाईगुड़ी - सियालदह, चर्लपल्ली - नाहरलगुन - चर्लपल्ली, उदयपुर सिटी - फारबिसगंज - उदयपुर सिटी और टाटा - कटिहार - टाटा मार्गों पर 05 और जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू की जाएंगी।

स्पेशल ट्रेन संख्या 09189 (मुंबई सेंट्रल-कटिहार) 08 से 29 मार्च, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 09190 (कटिहार-मुंबई सेंट्रल) 11 मार्च से 01 अप्रैल, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को रवाना होगी।

स्पेशल ट्रेन संख्या 03105 (सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी) 16 और 18 मार्च, 2025 (रविवार और मंगलवार) को रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 03106 (न्यू जलपाईगुड़ी- सियालदह) 17 से 19 मार्च, 2025 (सोमवार और बुधवार) को रवाना होगी।

स्पेशल ट्रेन संख्या 07046 (चर्लपल्ली-नाहरलगुन) 8 मार्च, 2025 (शनिवार) को रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 07047 (नाहरलगुन-चर्लपल्ली) 11 मार्च, 2025 (मंगलवार) को रवाना होगी।

स्पेशल ट्रेन संख्या 09623 (उदयपुर सिटी-फारबिसगंज) 11 और 18 मार्च, 2025 (मंगलवार) को रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 09624 (फारबिसगंज-उदयपुर सिटी) 13 और 20 मार्च, 2025 (गुरूवार) को रवाना होगी।

स्पेशल ट्रेन संख्या 08181 (टाटा-कटिहार) 12 मार्च, 2025 (बुधवार) को रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 08182 (कटिहार-टाटा) 13 मार्च, 2025 (गुरूवार) को रवाना होगी।

इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव और समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसे विभिन्न समाचार पत्रों तथा पू. सी. रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी जारी की जा रही है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले विवरणों की जांच कर लें।