हल्दी पाउडर, तेल समेत 15 खाद्य पदार्थों के भरे नमूने

मुरादाबाद। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने मिलावट के शक में सिविल लाइंस, पाकबड़ा समेत कई स्थानों पर छापा मारकर हल्दी, मिर्च पाउडर, रबड़ी, छेना सहित 15 खाद्य पदार्थों के नमूने भरे। उन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया। ढकिया नीरू में 50 किलो रंगीन कचरी को जब्त किया गया।खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने होली के पहले मिलावट के शक में पाकबड़ा स्थित रॉयल ट्रेडर्स से हल्दी पाउडर, न्यू असर्फी पाकबड़ा से बेसन और सिविल लाइंस सिहाली खद्दर स्थित चौधरी ट्रेडर्स से बेसन का नमूना लिया। इसी प्रकार महम रेस्टोरेंट ठाकुरद्वारा से हल्दी पाउडर और मिर्च पाउडर का नमूना एकत्र किया। ढकिया नीरू स्थित रेस्टोरेंट से हल्दी पाउडर, रंगीन कचरी, सरसों तेल का नमूना लिया। मौके पर बेचने के लिए रखी गई 50 किलोग्राम कचरी को जब्त कर व्यवसायी की अभिरक्षा में सुपुर्द किया।मुखिया दूध डेयरी काजीपुरा कुंदरकी से मिश्रित दूध, शमीम किराना स्टोर से नमकीन और बेसन, अल्तमस स्वीट कुंदरकी से रबड़ी, नसीर स्वीट से पनीर, नवरतन स्वीट से पनीर एवं छेना का नमूना एकत्र किया। सहायक आयुक्त खाद्य राजवंश श्रीवास्तव ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर होली के त्योहार को देखते हुए नमूने लिए गए। सभी नमूनों को जांच के लिए वाराणसी लैब भेजा गया है।