महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड की उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक 

महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड की उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

संरक्षा को सुदृढ़ करने और संरक्षा कार्यां पर चर्चा

हरि शंकर वर्मा, महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे तथा विभागाध्यक्षों के साथ रेल संरक्षा को सुदृढ़ करने और संरक्षा कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार हरि शंकर वर्मा, महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड उत्तर पश्चिम रेलवे के तीन दिवसीय दौरे के अन्तर्गत जयपुर पहुंचे। हरि शंकर वर्मा, महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड ने मुख्यालय में अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे व विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लिया। बैठक में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संरक्षा से सम्बंधित विषयों के बारे में अवगत करवाया गया। हरि शंकर वर्मा, महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड ने कहा रेल संचालन में संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और संरक्षा में कोई भी कोताही नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग से हमारी संरक्षा को मजबूती मिली है। सिगनल प्रणाली को अपग्रेड किया जा रहा है जिससे संरक्षा बेहतर होने के साथ-साथ लाइन क्षमता में भी बढ़ोतरी हुई है और रेलवे पर स्वदेशी टक्कररोधी प्रणाली कवच पर भी कार्य प्रगति पर है। हरि शंकर वर्मा ने कहा कि बजट में रेलवे को रिकार्ड बजट का आवंटन किया गया है जिससे संरक्षा से जुडे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाना चाहिए। हरि शंकर वर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर संरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और भविष्य में बेहतर कार्यनिष्पादन के लिए दिशानिर्देश प्रदान किए। बैठक अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने संरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए सतर्कता और सजगता से कार्य करने और रेल सचांलन पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने की बात कही।बैठक में अशोक माहेश्वरी, अपर महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और मण्डल रेल प्रबंधक-जयपुर सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।