फिरोजपुर को दो और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी

फिरोजपुर मंडल में बढ़ती भीड़ के मध्य नजर अमृतसर गोरखपुर अमृतसर स्पेशल ट्रेन संख्या 05008 अमृतसर गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 09,16,13 और 30 को अमृतसर से सुबह 11:10 बजे चलकर व्यास,जालंधर सिटी,ढंडारी कलां, अंबाला छावनी, सहारनपुर,मुरादाबाद,बरेली,सीतापुर,गोंडा, गोरखपुर सुबह 8:00 बजे पहुंचेगी,और गोरखपुर से गाड़ी संख्या 05007 08,15,22 और 29 मार्च को गोरखपुर से दिन में 14:40 बजे चलकर अमृतसर सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी।और फिरोजपुर मंडल से दूसरी गाड़ी संख्या 05194 12,19,26 मार्च और 2 अप्रैल को शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन से रात को 00:10 बजे चलकर जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट,ढंडारी कलां, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर,सीतापुर,गोंडा,बस्ती,सीतापुर, गोरखपुर के रास्ते छपरा जाएगी यह गाड़ी सुबह के 8:00 बजे पहुंचेगी।और साथ ही छपरा रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन संख्या 05193 10,17,24 और 31 मार्च को छपरा स्टेशन से 14:00 बजे चलकर और अगले दिन रात में शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन 23:05 बजे पहुंचेगी। यह जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने दी।