इज्जतनगर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ई बीट पेट्रोलिंग और डयूटी प्रबंधन प्रणाली की

इज्जतनगर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ई बीट पेट्रोलिंग और डयूटी प्रबंधन प्रणाली की अवधारणा एवं विकास के लिए मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव को 04 मार्च, 2025 को दिल्ली के फिक्की हाउस में आयोजित कार्यक्रम समारोह में निगरानी व निगरानी श्रेणी में ई बीट पेट्रोलिंग और डयूटी मैनेजमेंट प्रणाली के लिए फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय गृह सचिव श्री जी. के. पिल्लई मुख्य अतिथि थे। इस वर्ष प्रतिष्ठत पुरस्कार के लिए 16 राज्य पुलिस, 6 सीएपीएफ और अन्य एजेंसियों सहित 23 संगठनों से कुल 129 प्रविष्टयाँ प्राप्त हुई थी। इज्जतनगर मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संकल्पित एवं विकसित आरपीएफ ई बीट पेट्रोलिंग एवं ड्यूटी प्रबंधन प्रणाली निगरानी एवं मॉनीटरिंग श्रेणी में विजेता बनकर उभरी हैं। जिसकी मुख्य विशेषताएं स्वचालित गतिशील रोटेशनल डयूटी तैनाती, डेटा एनालिटिक्स द्वारा स्टाफ प्रदर्शन मूल्यांकन, डयूटी बीट्स के लिए जियो फेसिंग और क्यूआर कोड, ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी मूवमेंट के लिए जी.पी.एस. आधारित डेटा विश्लेषण, कर्मचारियों का वास्तविक समय पर्यवेक्षण एवं निगरानी की विशेषता, अपवाद द्वारा प्रबंधन के आधार पर मंडल एवं क्षेत्रीय अधिकारियों के लिए रिपोर्ट, स्टाफ द्वारा गलत उपस्थिति, अनाधिकृत रुप से बीट छोड़ने आदि के लिए अलर्ट, साइबर सुरक्षा के लिए 2 स्तर प्रमाणीकरण तथा डिवाइस मैपिंग एवं कर्मचारियों को आसानी से समझने के लिए कई भाषाओं में उपलब्धता आदि है।इस परियोजना को सफल बनाने एवं उनके सराहनीय कार्य के लिए रेलवे सुरक्षा बल को पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ नवाचार पुरस्कार के लिए भी चुना गया। इस परियोजना का उपयोग न केवल भारतीय रेलवे में आरपीएफ द्वारा किया जा सकता है, बल्कि रेलवे के अन्य सभी विभागों और राज्य पुलिस एजेंसियों द्वारा भी किया जा सकता है