उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया  तीन और स्पेशल ट्रेन! देखिए कहां जाएगी,,

होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे प्रशासन द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया

1. 04825/04826, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल

गाडी संख्या 04825, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 10.03.25 से 24.03.25 तक (03 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक सोमवार को 17.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 09.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04826, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 11.03.25 से 25.03.25 तक (03 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को 11.15 बजे रवाना होकर बुधवार को 04.00 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस गाड़ी में 16 थर्ड एसी, 02 द्वितीय शयनयान, 02 पॉवरकार व 01 पेट्रीकार डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बें होगें।

2. 04827/04828, भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस- भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल

गाडी संख्या 04827, भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 08.03.25 से 29.03.25 तक (04 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को 11.30 बजे रवाना होकर रविवार को 07.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04828, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल दिनांक 09.03.25 से 30.03.25 तक (04 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा,भरूच, उधना, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस गाड़ी में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

3. 04821/04822, भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार- भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल

गाडी संख्या 04821, भगत की कोठी (जोधपुर)- हरिद्वार स्पेशल दिनांक 10.03.25 से 31.03.25 तक (04 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक सोमवार को 08.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 04.15 बजे हरिद्वार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04822, हरिद्वार-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल दिनांक 11.03.25 से 01.04.25 तक (04 ट्रिप) हरिद्वार से प्रत्येक मंगलवार को 05.15 बजे रवाना होकर 23.55 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, सुनाम उधमसिंह वाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, सहारनपुर व रूडकी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस गाड़ी में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होगें।