महिला दिवस पर महिलाएं संकल्प ले अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के लिए - मंजू बाघमार, राज्य मंत्री

संयुक्त परिवार महिला की प्रगति में बाधा नहीं- सांसद मंजू शर्मा, जयपुर

महिला हर कार्य करने में सक्षम - शशि किरण, सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे

जयपुर। राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने कहा की महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। महिला संकल्प लें कि, वे अपने पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएंगी। शिक्षा ही महिलाओं को आगे बढ़ाती हैं और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में योगदान देते हैं। इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा ने कहां की संयुक्त परिवार से महिलाएं और भी अधिक प्रगतिशील होगी। संयुक्त परिवार महिलाओं के करियर में बाधा नहीं है।प्रखर नवनीत की ओर से नारी तू नारायणी, नारी शक्ति 2025 अवार्ड सेरेमनी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 30 महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं, और संघर्षों की इबादत लिखी है। जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क्स आमेंर में हुए इस आयोजन में जयपुर की जाने माने हस्तियों ने शिरकत की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास मंजू बाघमार, जयपुर की सांसद मंजू शर्मा, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉक्टर धीरज दुबे ,उत्तर पश्चिम रेलवे की सीपीआरओ शशिकिरण, केशव नवनीत के संपादक रामचरण बडाया और आयोजक भारती खंडेलवाल मौजूद रही।

सम्मानित होने वाली महिलाएं

अनुशा शाह (डायरेक्टर ब्रेन टावर हॉस्पिटल) राखी सोनी, (सीनियर पत्रकार) शशिलता पुरी अध्यक्ष रुवा, श्रुति खंडेलवाल- टैक्सटाइल डिजाइनर, कनुप्रियाजी कथावाचक, संगीता रावत- समाजसेविका स्वीतिका कपूर, डायरेक्टर मालवीय कान्वेंट स्कूल, नीलम मिश्रा राजनीतिज्ञ, सुरभि गुप्ता -एस्ट्रोलॉजी, समृद्धि शर्मा -समाज एवं राजनीति, आशा शर्मा -समाज एवं मंजू बाघमार, -शिक्षा, ज्योति असरमया- ब्लाइंड लाइफ कोच, ज्योत्सना सिखवाल -शिक्षा, ममता सारस्वत -सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, नूपुर शर्मा -सिंगिंग, शकुंतला गुप्ता -शिक्षा , सुनीता ब्रह्म भट्ट -डायरेक्टर महावीर लॉ कॉलेज, मीनल गुप्ता- बिल्डिंग एवं कंस्ट्रक्शन, प्रीति टांक- फैशन डिजाइनिंग, दीप्ति यादव -चिकित्सा, कीर्ति राठौर -फॉरेस्ट एवं ब्यूरोक्रेसी , भविशा एवं श्रेया देवनानी, शिक्षा, मिताली गर्ग आरपीएस ऑफिसर, टिम्मी कुमार -डायरेक्टर हेल्प इन सफरिंग फाउंडेशन, एवं मीनल घीया एडवोकेसी एवं फैशन डिजाइनिंग का सम्मान किया गया।कार्यक्रम की सेकंड कैटेगरी में जयपुर के प्रसिद्ध टॉप 10 क्लब का अवार्ड किया गया।परफेक्शन विथ पैशन, सुकृति वूमेन फाउंडेशन, सुमति जैन श्राविका मंडल , रक्त फाउंडेशन, वैशाली वुमन क्लब, किचन गार्डन एसोसिएशन, खंडेलवाल वूमेन एंटरप्रेन्योर एवं एंपावरमेंट फोरम, एवं राजस्थान यूनिवर्सिटी की महिला संगठन रुवा को सम्मानित किया गया।