महाकुंभ 2025 के बाद मुरादाबाद में गंगाजल वितरणः अग्निशमन विभाग और पुलिस प्रशासन ने किया सरकार के आदेश पर कार्यक्रम

महाकुंभ 2025 के बाद मुरादाबाद में गंगाजल वितरणः अग्निशमन विभाग और पुलिस प्रशासन ने किया सरकार के आदेश पर कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रयागराज महाकुंभ 2025 के समापन के बाद मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा पिछले दो महीने से प्रयागराज में महाकुंभ में तैनात किए गए थे,महाकुंभ में समापन होने के बाद मुरादाबाद की फायर ब्रिगेड की गाड़ी में संगम का जल भरवाने के बाद गाड़ी को मुरादाबाद भेजवा दिया गया और मुरादाबाद में गंगाजल का वितरण किया गया। यह वितरण उन लोगों के लिए किया गया, जो गंगा स्नान के लिए नहीं जा पाए।

वितरण कार्यक्रम मोझला थाना क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड में किया गया है। इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कान्त ओझा, एफएसएसओ मोहित, मझोला थाना प्रभारी मोहित चौधरी रहे। और साथ ही फायर सर्विस के कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।