पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मण्डल के 11 मार्च तक साणंद-छारोड़ी सेक्शन में स्थित रेलवे क्रॉसिंग नं. 29 (खोड़ा रेलवे फाटक) बंद रहेगा

11 मार्च 2025 तक साणंद-छारोड़ी सेक्शन में स्थित रेलवे क्रॉसिंग नं. 29 (खोड़ा रेलवे फाटक) बंद रहेगा

पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मण्डल के साणंद-छारोड़ी सेक्शन के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नं. 29 (किमी 533/2-4) अतिआवश्यक मरम्मत कार्य हेतु तत्काल प्रभाव से 11 मार्च 2025 को 20.00 बजे तक बंद रहेगा ।

सड़क उपयोगकर्ता इस अवधि के दौरान रेलवे क्रोसिंग नं 37 (सचाणा रेलवे फाटक) और रेलवे क्रॉसिंग नं.22 (साणंद जोगनी माता रेलवे फाटक) का उपयोग कर सकते है।