श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से चलेगी दो होली स्पेशल ट्रेन!सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी,,..

फिरोजपुर में सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि होली पर रेलवे ने यात्रियों के सुगम यात्रा करने के लिए होली पफेस्टिवल स्पेशल गाड़ी का संचालन किया है जो गाड़ी संख्या 04604/04603 पूरी तरह से वातानुकूलित कोच होगे जो श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल चलेगी यह गाड़ी संख्या 04604 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 9 और 16 मार्च को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से शाम 18:15 बजे चलेगी शहीद कैप्टन तुषार महाजन, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली होते हुए वाराणसी शाम को 19:00 बजे पहुंचेगी और गाड़ी संख्या 04603 वाराणसी से 11 और 18 मार्च को वाराणसी से सुबह 5:30 बजे चलकर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन सुबह 11:25 बजे पहुंचेगी जिसमें सभी वातानुकूलित कोच लगाया जाएगा।और साथ ही गाड़ी संख्या 04203/04204 वाराणसी श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा वाराणसी आरक्षित सुपरफास्ट ट्रेन जिसमें वातानुकूलित,स्लीपर एवं सामान्य कोचे लगा के चलेगी ट्रेन संख्या 04203 वाराणसी से 8 और 15 मार्च को वाराणसी से दिन में 14:00 बजे चलकर रायबरेली, आलमनगर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला छावनी,ढंडारी कलां, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी,शहीद कैप्टन तुषार महाजन से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 14:35 बजे पहुंचेगी और गाड़ी संख्या 04204 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 9 और 12 मार्च को रात को 23:45 बजे चलकर वाराणसी रात को 23:55 बजे पहुंचेगी।